Sarath: जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सारठ–देवघर मुख्य सड़क (NH-114) से तैलेरिया गांव तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। यह सड़क करीब दो किलोमीटर लंबी होगी, जिस पर 1 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत आएगी। सड़क निर्माण का शिलान्यास जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर ने किया।
ग्रामीण विकास को मिली रफ्तार:
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि क्षेत्र का सर्वागीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को बेहतर सड़कों से जोड़ा जाएगा, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें न केवल आवागमन को आसान बनाती हैं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देती हैं।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह:
इस अवसर पर सड़क निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। सड़क निर्माण की घोषणा से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि सड़क बनने के बाद क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
रिपोर्टः हरे कृष्ण मिश्र
Highlights


