खाली कराया गया साड़ी संगम दुकान, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती में हुई कार्रवाई

बोकारोः सिटी सेंटर के आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा साड़ी संगम सोमवार को खाली करा दिया गया. जिस बिल्डिंग में साड़ी संगम नामक कपड़े की मशहूर दुकान संचालित थी. उस बिल्डिंग के ओनर ने रेंट बकाया को लेकर एसडीओ कोर्ट में प्रतिवाद दायर कर रखा था. इस मामले में एसडीओ कोर्ट का आदेश आने के उपरांत प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट छवि बारला के नेतृत्व में सेक्टर-4 इंस्पेक्टर अमित रोशन कुल्लू और पुलिस लाइन से प्रतिनियुक्त अतिरिक्त बल के मौजूदगी में दुकान को खाली कराया गया.

दुकान को किया जाएगा सील

अब दुकान को खाली करने के बाद सील कर दिया जाएगा साथ ही बिल्डिंग के ओनर को हस्तनांतरित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं दुकान के मालिक सी अग्रवाल ने बताया कि 15 लाख रुपया किराया बाकी है. एसडीओ कोर्ट के द्वारा इसे खाली कराया जा रहा है. मैं खुद अपना व्यवसाय करूंगा. वहीं मजिस्ट्रेट छवि बारला ने बताया कि पूर्व से मामला एसडीओ कोर्ट मे चल रहा था. एसडीओ के आदेश पर खाली कराकर दुकान दुकान को सील किया जाएगा.

रिपोर्टः चुमन कुमार

Share with family and friends: