सरयू राय का बड़ा बयान-भाजपा प्रत्याशी के दामन में कई दाग हैं, प्रिंस खान को……

सरयू राय का बड़ा बयान-भाजपा प्रत्याशी के दामन में कई दाग हैं, प्रिंस खान को......

बोकारो- जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने धनबाद के बाघमारा विधायक एवं धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। एक तरफ धनबाद की जनता के सामने जा जाकर भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के चरित्र को उजागर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ढुल्लू महतो के हर नोटिस का जवाब का जिन निकाल कर उसे धनबाद के जनता के समक्ष पटल पर उनका काला चिट्ठा खोलने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें-कल्पना सोरेन से मिले हजारीबाग इंडिया प्रत्याशी जेपी भाई पटेल….. 

जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय की माने तो भाजपा ने जो प्रत्याशी दिया है उसके दामन में कई दाग हैं। सरयू राय ने झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को यह बताया कि वह अपराधी है। उनपर कई अपराध के केस दर्ज हैं। ढुल्लू महतो भाजपा के प्रत्याशी के लायक नहीं है लेकिन सरयू राय के इतने हमलावर पर भी भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी चेंज नहीं किया है।

पीएम का नारा धरा रह जाएगा

सरयू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 400 सीट लाने का नारा दिया है लेकिन धनबाद जैसे क्षेत्र में ऐसे प्रत्याशी उतारा है कि उनका नारा धरा का धरा ही रह जाएगा। भाजपा के धनबाद के प्रत्याशी ढुल्लू महतो एक अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं और अपराधियों के सांठगांठ नजर आता है क्योंकि प्रिंस खान का धमकी भरा ऑडियो जिस तरह वायरल हुआ वह साफ बताता है कि अपराधियों के साथ किस तरह लिप्त है और उनके विधान सभा में जाकर देखेंगे कि वह किस तरह भ्रष्टाचार कर रहे है। इसका पुख्ता सबूत जमशेदपुर के विधायक के पास है।

भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ढुल्लू महतो

सरयू राय ने भाजपा के धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर यह आप चढ़ा है कि कोयला से लेकर अपने बच्चों के नाम पर अरबों की संपति अर्जित किया है वह जमीन की खरीदारी हो या 2 करोड़ रुपए के जमीन खरीदने का मामला हो उनके पास इसका पुख्ता प्रमाण है। सरयू राय ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर यह कहा है कि कांग्रेस अच्छे उम्मीदवार उतारे या उन्हें अपना समर्थन दे ताकि ऐसे भ्रष्टाचारी भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ वह चुनाव लड़े और उसको पछाड़कर जनता को अपराधी और भ्रष्टाचारी प्रवृत्ति के प्रत्याशी से निजात दिला सके।

22Scope News

ये भी पढ़ें-उमाशंकर अकेला के आरोप पर मनीष जायसवाल ने दिया करारा जवाब……. 

धनबाद लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो के द्वारा दिए गए नोटिस की प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह नोटिस कचरे के डब्बे में फेंक देने वाला है। ढुल्लू महतो जैसे अपराधी के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और न्यायालय से लेकर उन्हें जवाब देने के लिए कहीं भी जायेंगे। भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के कानूनी पचड़े का इंतजार कर रहे हैं और कोर्ट में जाने के लिए वह सदैव तैयार हैं। सरयू राय ने चुस्की लेते हुए कहा है कि नानी को मोच हो जाए तो नाना किसे कहेंगे।

Share with family and friends: