सासाराम : आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस मनाए जाने को लेकर रोहतास के जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बैठक किया। सासाराम के समाहरणालय में स्थित संवाद कक्ष में यह बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावे शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बिहार दिवस तीन दिनों का होगा। 22 मार्च से लेकर 24 मार्च तक बिहार दिवस का कार्यक्रम चलेगा।
Highlights
कार्यक्रम की शुरुआत 22 मार्च को प्रभात फेरी के साथ होगी
कार्यक्रम की शुरुआत 22 मार्च को प्रभात फेरी के साथ होगी और समापन 24 मार्च की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं के अलावे महिलाओं और युवाओं के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं कई खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। इस बार बिहार दिवस में आम लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके प्रयास किए जाएंगे।
यह भी पढ़े : CM नीतीश लगातार कर रहे हैं प्रगति कार्यों का निरीक्षण, सुबह-सुबह पहुंच गए Patna एयरपोर्ट
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट