रांची: झारखंड के खब्बू बल्लेबाज सौरभ तिवारी फरवरी 2024 में क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कर देंगे.
16-19 फरवरी 2024 तक कीनन स्टेडियम में झारखंड और राजस्थान के बीच खेला जानेवाला रणजी ट्रॉफी मैच सौरभ का आखिरी मैच होगा.
उन्होंने इसकी जानकारी जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) के आला कमान को भी दे दी है. लगातार 17 साल से झारखंड रणजी टीम को अपनी सेवा देनेवाले सौरभ तिवारी ने अपने रणजी करियर की शुरुआत 2006 में की थी.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सौरभ ने बिहार-झारखंड के लिए सबसे अधिक 7872 रन बनाये हैं. इस लिस्ट में भारत के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी उनसे पीछे हैं.
धौनी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7038 रन बनाये हैं. सौरभ ने जमशेदपुर से जूनियर क्रिकेट की शुरुआत की. जमशेदपुर के लिए अंडर-14 क्रिकेट खेला. 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में अंडर-19 विश्वकप जीतनेवाली भारतीय टीम के सदस्य रहे सौरभ ने सबसे ज्यादा शोहरत आइपीएल से हासिल की.
आइपीएल के शुरुआती सीजन में वे मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य रहे. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर के सान्निध्य में अपने खेल को निखारा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2011 में सौरभ को 7.36 करोड़ रुपये में साइन किया था.