मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला में एक महिला से फ्लैट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में सदर थाना की पुलिस ने आज एक आयोजित कार्यक्रम से सावण पांडे को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गया। दरअसल, सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने सावन पांडे पर 26 लाख रुपया लेकर फ्लैट नहीं देने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का एफआईआर दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच किया तो मामला सत्य पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर सावन पांडे को सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के सरकारी विद्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गिरफ्तार किया। जिससे संकड़ों लोगों में कई तरह की चर्चा होने लगी।
इस पूरे मामले पर सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि सावन पाण्डे को पुलिस के गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का एफआईआर महिला चंदना कुमारी ने किया था। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि सावन पांडे से एक फ्लैट बुक करवाया गया। जिसके बाद उस फ्लैट को किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया था। इस एफआईआर को पुलिस जांच किया तो मामल सत्य पाया गया था, जिसमें गिरफ्तारी की गई है।
यह भी पढ़े : साहिबजादें अजीत सिंह स्मृति समागम कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, दी श्रद्धांजलि
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट