वैकल्पिक सड़क की मांग लेकर स्कूली बच्चे उतरे सड़क पर

धनबादः निरसा विधानसभा अंतर्गत महताडीह कॉलोनी के पास इंग्लिश स्कूल ऑफ़ लर्निंग स्कूल के बच्चों और अभिभावकों ने एमपीएल अधीन चलने वाले हाईवा का परिचालन ठप कर दिया. देखते ही देखते हाईवा की लंबी-लंबी कतार दोनों तरफ लग गई. ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर बच्चों और अभिभावकों के सहयोग में खड़े हुए.

शिक्षक और बच्चों ने बताया कि 35 से 40 वर्षों से इस सड़क से स्कूली बच्चे स्कूल जाते थे. लेकिन जब से एमपीएल के अधीन भारी वाहन इस सड़क पर चलने लगे तब से स्कूली बच्चे रेलवे ट्रैक के किनारे से स्कूल जाने लगे. लेकिन रेलवे ट्रैक में तैनात गार्ड ने कई बार हमलोगों को बोला कि इस लाइन से आप लोग ना जाएं, नहीं तो आप लोग के उपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. जिसके चलते विवश होकर हम लोग एमपीएल में चलने वाले हाईवा गाड़ियों का परिचालन ठप कर दिए हैं.

शिक्षक और अभिभावक ने स्कूली बच्चों के लिए वैकल्पिक सड़क निर्माण करने की मांग की. वहीं छात्रों ने कहा कि आने-जाने में हो रही असुविधा को देखते हुए कोई वाहन की सुविधा दी जाए. या फिर सुबह स्कूल शुरू होने से 1 घंटे पहले और छुट्टी के समय 1 घंटे हाइवा परिचालन बंद किया जाए ताकि हम लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो.

रिपोर्ट: संदीप कुमार शर्मा

Share with family and friends: