कटिहार : पिछले साल कोरोना के कहर का असर दुर्गा पूजा के आयोजन पर भी दिखा था, मगर इस बार बेहतर वैक्सीनेशन प्लानिंग और प्रशासनिक दिशा निर्देश के साथ दुर्गा पूजा के आयोजन धूमधाम से हो रहा है. इस बीच दुर्गा पूजा के आयोजन से जुड़े पूजा समिति के लोग और खासकर दुर्गा प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार बेहद खुश है. प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार कहते हैं कि निश्चित तौर पर बेहतर वैक्सीनेशन होने के कारण कोरोना को लेकर लोगों के मन में कुछ खौफ भी घटा है. जिस लिए लोगों के मन में उत्सव को लेकर उत्साह का माहौल है. इस बीच दुर्गा पूजा के मामले में बिहार के मिनी कोलकाता कहे जाने वाले कटिहार में वैक्सीनेशन के सहारे दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पूजा समिति से जुड़े लोग और मूर्तिकारों में उमंग है.
रिपोर्ट : श्याम