रांची. खबर राजधानी रांची से है। सचिवालय परिसर में सचिवालय कर्मियों ने मौन जुलूस निकाला। इस दौरान इन कर्मियों ने प्रदेश की सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गयी तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे।
इस दौरान सचिवालय कर्मियों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। साथ ही राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मांगी गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।