रांची: रांची लोकसभा सीट के नामांकन के लिए 29 मई को अधिसूचना जारी होगी।
Highlights
नामांकन के दौरान समाहरणालय में सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त रहेगी।
प्रत्याशियों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा।
इसे लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए।
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि भीड़ को रोकने की पूरी व्यवस्था करें इसके साथ ही किसी भी आपत स्थिति से निपटने के लिए भी विषेश व्यवस्था की जाए।
प्रत्याशियों को नामंकन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाए।