Pakur: हिरणपुर थाना इलाके के जामपुर में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी कार्तिक मंडल के रूप में हुई है। वहीं शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
Highlights
Pakur: ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर डांगापाड़ा रानीपुर सड़क को जामकर मुआवजे और कार्रवाई की मांग की। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक कार्तिक मंडल की तीन बेटियां और एक बेटा है। इन सबकी परवरिश की जिम्मा कार्तिक मंडल के पर था। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।