Seraikela Crime : सरायकेला खरसांवा के आदित्यपुर में जूनियर इंजिनियर के घर से लाखों के सामान उड़ाकर चोर उड़नछू हो गए। मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सहारा गार्डेन सिटी की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सहारा गार्डेन सिटी में किराये के मकान पर रहने वाले भवानी गौतम स्वर्णरेखा बहुउद्देश्शीय परिजोजना में जूनियर इंजीनयर के पर कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें- Ormanjhi Rape Case के दोनों आरोपी सलाखों के पीछे, कार में लेकर…
पति अपनी पत्नी के मायके गए हुए थे
घटना वाले दिन से पहले ही 23 जून को वो अपनी पत्नी के मायके गए हुए थे। इसी दौरान उनको पड़ोसी का फोन आता है कि उसके घर में का दरवाजा खुला हुआ है। जिसके बाद जेई ने अपने एक रिश्तेदार को घर पर भेजा तो पता चला कि घर के लॉकर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सामान उड़ा ले गए।जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
18 लाख की हुई चोरी
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आया है उसके मुताबिक चोरों ने घर की अलमारी में रखे 2 लाख कैश और करीब 16 लाख के जेवरों की चोरी की है। ताज्जुब वाली बात यह है कि चोरों ने सिर्फ अलमारी में रखे रुपए और गहने की ही चोरी की बाकी बाद घर में रखे किसी भी सामान को चोरों ने नहीं छुआ है।
ये भी पढ़ें- Seraikela Crime : अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान जब्त…
इससे अंदाजा जताया जा रहा है कि चोर कोई बाहरी नहीं बल्कि कोई परिचित ही होगा। क्योंकि पैसे अलमारी में रखे हैं इसकी जानकारी परिचितो को ही हो सकती है बाहरी किसी को नहीं। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पुलिस स्थीनीय सीसीटीवी कैमरे को भी चेक कर रही है।