Seraikela – सरायकेला जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर के जुगीपाड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से कृष्ण दास नामक व्यक्ति की मौत हो गई। दास को तड़कर मरते हुए देखकर शराब विक्रेता सुधीर कुम्हार ने अपने दुकान को ताला लगाकर नीमडीह थाना पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
Seraikela : सांसद संजय सेठ से मिले ग्रामीण
मृतक के माता इच्छा दास और ग्रामीण संयुक्त रूप में रघुनाथपुर वन विश्राम घर ईचागढ़ में विधानसभा क्षेत्र में आभार यात्रा दौरान पहुंचे रांची सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ से मिली और अपनी आप बीती सुनाई। सांसद संजय सेठ ने कहा कि जल्द अवैध देशी शराब की बिक्री को लेकर डीआईजी और एसपी से बात करेंगे और आगे कार्रवाई की बात करेंगे।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : क्या है इस खास आम का राज, जो रहता है सुरक्षा घेरे के बीच, जाने…
नीमडीह पुलिस द्वारा 5 घंटो बाद मृतक दास की बॉडी को आपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के लिए सरायकेला सदर हस्पताल भेजा गया। इसके साथ आगे की कागजी कार्रवाई करने में जुट गई। गांव की सैकड़ों महिलाओं के चेहरे में उदासीनता देखा गया।
ये भी पढ़ें- Ranchi पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार…
बता दें कि मृतक कृष्ण दास की हाल ही में शादी हुई थी। कुछ ही दिन पूर्व पत्नी अपने मायके गई है और बाकी परिजनों में छोटा भाई और मां घर में रहती है। बेटे की मौत के बाद मां तड़पते-बिखलते हुए बटे के शव को आगोस में लेकर फूट-फूट रो रही थी।
Seraikela :थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर होता है अवैध शराब की बिक्री
ग्रामीणों ने शराब बिक्री का कई बार विरोध भी किया है परंतु पुलिस की सहयोग रहने के कारण शराब विक्रेता की मनोबल दिन प्रति बड़ा हुआ है। नीमडीह थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर दूरी इस गांव में तीन-चार लोग धड़ल्ले से देशी शराब की बिक्री करते है।

ये भी पढ़ें- Big Breaking : ट्रेलर से टकराई बाइक, दो की दर्दनाक मौत, एक गंभीर…
अब ग्रामीण राज्य के राज्यपाल और डीआईजी को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहें और अवैध देशी शराब चुलाई की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आंदोलन करेंगे।




































