Saturday, July 12, 2025

Related Posts

सात बदमाशों ने मिलकर की थी व्यवसायी दंपति की हत्या

व्यवसाई दम्पती हत्याकांड में तीन बदमाश गिरफ्तार

khagariya: खगड़िया जिले में व्यवसायी दंपति की हत्या सात बदमाशों

ने मिलकर की थी. इस बात का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार

को प्रेस वार्ता किया. हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
खगड़िया जिले के चर्चित व्यवसाई दंपती हत्याकांड में

पुलिस को सफलता मिली है.पुलिस ने हत्याकांड में

शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक बेगूसराय जिले का रहने वाला है, जबकि दो खगड़िया का रहने वाला है.

सात बदमाशों ने मिलकर की थी व्यवसायी दंपति की हत्या
सात बदमाशों ने मिलकर की थी व्यवसायी दंपति की हत्या

22 दिसंबर को दंपती का शव बरामद किया गया था

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सात बदमाशों ने मिलकर व्यवसाई मनोज साह और उसकी पत्नी सुनीता देवी की नृशंस हत्या की गई थी. फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. 22 दिसंबर को दोनों का शव अलग- अलग कमरों से बरामद किया था.

हालांकि एसपी ने घटना की वजहों का खुलासा नहीं किया. आपको बता दें कि टाउन थाना इलाके के माल गोदाम रोड में बदमाशों ने एक व्यवसाई दंपती की गला रेतकर हत्या कर दी थी. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी 31 दिसंबर को खगड़िया आकर मृतक के परिजनों से मिले थे और जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये थे.

रिपोर्ट: अनिश कुमार