रांची:जेपीएससी अब सात साल बाद छठी सिविल सेवा डिप्टी कलक्टर (सीमित) परीक्षा के लिए फिर से विज्ञापन जारी करेगा। यह कदम झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के तहत उठाया जा रहा है। आयोग ने इस परीक्षा की लिखित परीक्षा 10 व 11 अक्तूबर 2020 को दो पालियों में रांची में आयोजित की थी। इसके बाद 13 नवंबर 2020 को मॉडल आंसर की जारी की गई थी और 24 दिसंबर 2020 को संशोधित उत्तर प्रकाशित किए गए थे।
इस विशेष परीक्षा में भाग लेने वाले कई अभ्यर्थी अब सेवानिवृत्ति की दहलीज पर पहुंच गए हैं। जेपीएससी ने 28 पदों पर नियुक्ति के लिए 27 सितंबर 2018 को विज्ञापन निकाला था, जिसमें सरकारी सेवा में कम से कम पांच साल का अनुभव रखने वाले कर्मियों से आवेदन मांगे गए थे। लगभग 400 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन विभिन्न कारणों से करीब 189 का आवेदन रद्द कर दिया गया।
अब हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आयोग इस भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने जा रहा है, जिससे वर्षों से लंबित नियुक्ति प्रक्रिया में उम्मीद की नई किरण जगी है।