Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Kaimur: जिले से इस वक्त की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव में तालाब में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दसौती गांव निवासी प्रेमचंद खरवार का 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया खरवार अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर बने तालाब में नहा रहा था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को किसी...

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख नेताओं ने थामा JDU का दामन

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज के कई प्रमुख नेता जो पूर्व में जदयू से जुड़े रहे थे घर वापसी की। इनमें मुख्य रूप से वैशाली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार साहनी, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती और वरिष्ठ नेता कुंडल वर्मा शामिल हैं। इन तीनों नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता भी जदयू परिवार का हिस्सा बने।JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलवायी इस मौके पर सभी...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया उद्घाटन, NDA पर किया तीखा हमला

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा भारती ने एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा उम्मीदवार दिया है जो न परिवार को छोड़ता है, न पार्टी को छोड़ता बस दूसरों को आगे बढ़ने नहीं देता। मीसा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब वे राजद में थे तब भी किसी को आगे बढ़ने नहीं दिया और अब भाजपा में जाकर वहीं रवैया अपनाए हुए हैं।महागठबंधन का मकसद साफ है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना - मीसा...

यूपी के हाथरस में छात्राओं का यौन शोषण मामला खुलते ही निलंबित प्रोफेसर फरार

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क : यूपी के हाथरस में छात्राओं का यौन शोषण मामला खुलते ही निलंबित प्रोफेसर फरार। यूपी के हाथरसर में कॉलेज की छात्राओं का यौन शोषण कर उनका अश्लील वीडियो मामला खुलने के बाद से निलंबन की कार्रवाई का शिकार हुआ पुलिस की दबिश से पड़ने से पहले ही फरार हो गया है।

एसपी हाथरस ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के यौन शोषण के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

अब पुलिस इस मामले से जुड़ी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। लेकिन, छात्राएं लोक-लाज के चलते बयान दर्ज कराने से बच रही हैं।

पुलिस को मिले छात्राओं के 59 अश्लील वीडियो

हाथरस में पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश की छात्राओं के साथ सामने आई अश्लील वीडियो से भूचाल मच गया है। प्रोफेसर के छात्राओं के साथ लगभग 59 वीडियो मिले हैं।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इनमें से कुछ वीडियो अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड की गई हैं। पुलिस का कहना है कि प्रोफेसर ने खुद कुछ वीडियो अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड की थीं।

पुलिस ने इस मामले के वायरल होने के बाद हाथरस गेट कोतवाली के औद्योगिक चौकी इंचार्ज सुनील कुमार की ओर से प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है।

इसी कालेज की छात्राओं ने खोली यौन शोषण के खेल की पोल।
इसी कालेज की छात्राओं ने खोली यौन शोषण के खेल की पोल।

केंद्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप पर खुला मामला

हाथरस में शर्मसार करने वाली सामने आई इस घटना का खुलासा तब हुआ जब केंद्रीय महिला आयोग ने इस प्रकरण में सीधे हस्तक्षेप किया। पीड़ित छात्राओं ने अपना नाम -पहचान गोपनीय रखते हुए अपने साथ हुए यौन शोषण के पूरे खेल के बाबत प्रमाण सहित आयोग में शिकायत की थी।

बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले केंद्रीय महिला आयोग सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास एक गुमनाम शिकायती पत्र भेजा गया था। इसमें पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कालेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था।

इसी कालेज की छात्राओं ने खोली यौन शोषण के खेल की पोल।
इसी कालेज की छात्राओं ने खोली यौन शोषण के खेल की पोल।

कुछ दिनों तक सीओ सिटी ने इस शिकायती पत्र को लेकर जांच पड़ताल की। कई लोगों से बुलाकर जानकारी की। पुलिस के पास शिकायती पत्र के साथ करीब बारह फोटो भेजे गए थे। इसमें से कुछ फोटो कॉलेज के अंदर के ऑफिस के हैं।

इन फोटो में प्रोफेसर डॉ. रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है। पुलिस ने फोटो में दिख रही छात्राओं के नाम पता जानने की कोशिश की, लेकिन कालेज प्रशासन की ओर से पुलिस को कोई सहयोग नहीं दिया गया।

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह से कराई। एएसपी को जांच के दौरान शिकायत में कुछ तथ्य सही मिले। उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसपी को भेज दी।

हाथरस में छात्राओं के यौन शोषण का फरार आरोपी प्रोफेसर।
हाथरस में छात्राओं के यौन शोषण का फरार आरोपी प्रोफेसर।

नंबर बढ़वाने – नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं का हुआ यौन शोषण

हाथरस में प्रोफेसर द्वारा कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण के मामले ने तूल पकड़ लिया है।बताया जा रहा है कि डॉ. रजनीश परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने और नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं को अपनी बातों में उलझा लेता था।

प्रोफेसर खुद ही अपने मोबाइल से छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था। प्रोफेसर के मोबाइल से करीब 59 वीडियो वायरल हुई हैं। छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों में घिरे पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है।

कॉलेज के सचिव ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश में उन्होंने कहा है कि –‘…कॉलेज के प्राचार्य महावीर सिंह छौंकर ने बताया है कि डॉ. रजनीश के खिलाफ थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है। …प्रथम दृष्टया यह प्रकरण काफी गंभीर है।

…इससे महाविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। …डॉ. रजनीश को निलंबन अवधि में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना होगा।

निर्देश दिए गए हैं कि डॉ. रजनीश निलंबन अवधि में शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे। प्राचार्य की अनुमति पर ही वह शहर से बाहर जा सकते हैं।’

Related Posts

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दूध की गाड़ी में छिपाकर लाई...

मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने...

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

गुप्त सूचना के आधार पर ई-रिक्शा चालक 2 देश कट्टा व...

बेतिया : खबर बेतिया से है जहां मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ई-रिक्शा चालक को दो देशी कट्टा एवं चार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel