Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

यूपी के हाथरस में छात्राओं का यौन शोषण मामला खुलते ही निलंबित प्रोफेसर फरार

डिजिटल डेस्क : यूपी के हाथरस में छात्राओं का यौन शोषण मामला खुलते ही निलंबित प्रोफेसर फरार। यूपी के हाथरसर में कॉलेज की छात्राओं का यौन शोषण कर उनका अश्लील वीडियो मामला खुलने के बाद से निलंबन की कार्रवाई का शिकार हुआ पुलिस की दबिश से पड़ने से पहले ही फरार हो गया है।

एसपी हाथरस ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के यौन शोषण के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

अब पुलिस इस मामले से जुड़ी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। लेकिन, छात्राएं लोक-लाज के चलते बयान दर्ज कराने से बच रही हैं।

पुलिस को मिले छात्राओं के 59 अश्लील वीडियो

हाथरस में पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश की छात्राओं के साथ सामने आई अश्लील वीडियो से भूचाल मच गया है। प्रोफेसर के छात्राओं के साथ लगभग 59 वीडियो मिले हैं।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इनमें से कुछ वीडियो अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड की गई हैं। पुलिस का कहना है कि प्रोफेसर ने खुद कुछ वीडियो अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड की थीं।

पुलिस ने इस मामले के वायरल होने के बाद हाथरस गेट कोतवाली के औद्योगिक चौकी इंचार्ज सुनील कुमार की ओर से प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है।

इसी कालेज की छात्राओं ने खोली यौन शोषण के खेल की पोल।
इसी कालेज की छात्राओं ने खोली यौन शोषण के खेल की पोल।

केंद्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप पर खुला मामला

हाथरस में शर्मसार करने वाली सामने आई इस घटना का खुलासा तब हुआ जब केंद्रीय महिला आयोग ने इस प्रकरण में सीधे हस्तक्षेप किया। पीड़ित छात्राओं ने अपना नाम -पहचान गोपनीय रखते हुए अपने साथ हुए यौन शोषण के पूरे खेल के बाबत प्रमाण सहित आयोग में शिकायत की थी।

बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले केंद्रीय महिला आयोग सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास एक गुमनाम शिकायती पत्र भेजा गया था। इसमें पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कालेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था।

इसी कालेज की छात्राओं ने खोली यौन शोषण के खेल की पोल।
इसी कालेज की छात्राओं ने खोली यौन शोषण के खेल की पोल।

कुछ दिनों तक सीओ सिटी ने इस शिकायती पत्र को लेकर जांच पड़ताल की। कई लोगों से बुलाकर जानकारी की। पुलिस के पास शिकायती पत्र के साथ करीब बारह फोटो भेजे गए थे। इसमें से कुछ फोटो कॉलेज के अंदर के ऑफिस के हैं।

इन फोटो में प्रोफेसर डॉ. रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है। पुलिस ने फोटो में दिख रही छात्राओं के नाम पता जानने की कोशिश की, लेकिन कालेज प्रशासन की ओर से पुलिस को कोई सहयोग नहीं दिया गया।

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह से कराई। एएसपी को जांच के दौरान शिकायत में कुछ तथ्य सही मिले। उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसपी को भेज दी।

हाथरस में छात्राओं के यौन शोषण का फरार आरोपी प्रोफेसर।
हाथरस में छात्राओं के यौन शोषण का फरार आरोपी प्रोफेसर।

नंबर बढ़वाने – नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं का हुआ यौन शोषण

हाथरस में प्रोफेसर द्वारा कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण के मामले ने तूल पकड़ लिया है।बताया जा रहा है कि डॉ. रजनीश परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने और नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं को अपनी बातों में उलझा लेता था।

प्रोफेसर खुद ही अपने मोबाइल से छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था। प्रोफेसर के मोबाइल से करीब 59 वीडियो वायरल हुई हैं। छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों में घिरे पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है।

कॉलेज के सचिव ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश में उन्होंने कहा है कि –‘…कॉलेज के प्राचार्य महावीर सिंह छौंकर ने बताया है कि डॉ. रजनीश के खिलाफ थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है। …प्रथम दृष्टया यह प्रकरण काफी गंभीर है।

…इससे महाविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। …डॉ. रजनीश को निलंबन अवधि में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना होगा।

निर्देश दिए गए हैं कि डॉ. रजनीश निलंबन अवधि में शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे। प्राचार्य की अनुमति पर ही वह शहर से बाहर जा सकते हैं।’

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...