पटना : भाजपा के एमएलसी व पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, उनको तो ये ख्वाब दिखाया गया। उन्होंने कहा कि यह भी कहा गया था कि उन्हें INDIA गठबंधन के संयोजक बनाया जाएगा। साथ ही उनको ख्वाब दिखाया गया था कि वह विपक्ष के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनेंगे। उनको कुछ नहीं बनाया।
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि बीजेपी और जदयू की बिहार में सरकार चल रही थी, अच्छा काम हो रहा था। उद्योग और रोजगार में अच्छा काम हो रहा था। हमें छोड़कर वह राजद की तरफ गए थे लेकिन राजद ने उनको अच्छा जगह दिखा दिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में भाजपा 40 की 40 सीट जीतने वाली है। इसका भी ठीकरा उन्हीं के कंधों पर फोड़ा जाएगा। शाहनवाज ने कहा कि इससे कोई फर्क बिहार में पड़ने वाला नहीं है। नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर इसका असर बिहार की राजनीति पर नहीं पड़ने वाला है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट