इंटरनेट पर ट्रेंड हुआ ‘घनी सयानी’
मुंबई : शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर- शहनाज गिल की फैन फोल्लोविंग काफी बड़ी हैं. लोग उनके दरियादिल अंदाज़ से काफी प्रभावित होते हैं. शहनाज गिल जो कुछ भी करती हैं चाहे वो उनका कोई म्यूजिक हो या कोई नार्मल पोस्ट, लोग उसपर जी भर के प्यार बरसाते हैं. शहनाज गिल की क्यूटनेस और उनकी ट्रांसपेरेंट नेचर की वजह से हर कोई उन्हें पसंद करता हैं. शहनाज को सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से पहचान मिली है. जहां से वो सक्सेस की एक अलग ऊंचाईयों पर हैं. बिग बॉस 13 से फेमस हुईं शहनाज अब घर-घर में फेमस है. सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी शहनाज की फैन फॉलोइंग है.
शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर: सोशल मीडिया पर ट्रेंड
बिग बॉस फेम शहनाज गिल और रैप शो ‘हसल’ के विनर एमसी स्क्वायर के अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर और टीजर तो पहले ही जारी कर दिया गया था और अब उनका गाना भी रिलीज़ हो गया है. गाने के आते ही अब शहनाज और एमसी स्क्वायर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दोनों का नया गाना ‘घनी सयानी’ आज रिलीज हो गया है.
शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर: हॉट लुक में नजर आ रही हैं शहनाज
गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शहनाज इस विडियो में काफी हॉट लुक में नजर आ रही हैं. इस म्यूजिक विडियो में एमसी स्क्वायर और शहनाज ने खुद अपनी आवाज दी है. और सबसे अनोखी बात तो ये है कि शहनाज इसमें खुद रैप करते हुए नजर आ रही हैं. लोग अब शहनाज के इस अलग अंदाज को देखकर काफी इम्प्रेस हैं. और इस वीडियो के रिलीज़ होते ही इसे काफी सारा प्यार मिल रहा है. साथ ही आपको बता दें कि शहनाज गिल सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई देने वाली हैं.