38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

शिकारीपाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटकों का जखीरा बरामद

शिकारीपाड़ा (दुमका) : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस को विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में 10 पैकेट अमोनियम नाइट्रेट (प्रत्येक पैकेट में 50 किलो), 157 पीस जिलेटिन पावर जेल, 4530 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर जब्त किया गया। जिसमें थाना कांड संख्या 99/21 18-08-2021 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत 4 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है।

ये है पूरा मामला

शिकारीपाड़ा थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पश्चिम बंगाल के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के दो लोगों को अपहरण कर दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हा बाजार गांव में रखा गया था। फिरौती की रकम लेने के लिए जब अपहरणकर्ता राज बांध प्लासी गांव 8 अगस्त 2021 को गए थे तो ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इसमें अपहरण किए गए दोनों व्यक्तियों को मुक्त कराते हुए अफजल अंसारी, मिस्टर अंसारी दोनों ग्राम कोल्हबदार थाना शिकारीपाड़ा एवं मोहम्मद अली ग्राम मोहलबना रानीश्वर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद तहकीकात में यह बात सामने आयी की इन लोगों का अपराधिक इतिहास रहा है। उक्त लोग अवैध विस्फोटक का कार्य करते हैं।

इनके यहां से मिला विस्फोटक

दुमका पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में एक जांच दल गठन किया। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहर बेड़ा गांव के रागदा बेसरा पिता स्वर्ग ढेबो बेसरा के घर से छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा बरामद किया। अफजल अंसारी, मिस्टर अंसारी ग्राम कोल्हबदार, मिलन मिर्धा ग्राम पोलन थाना मोहम्मद बाजार पश्चिम बंगाल एवं एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। अफजल एवं मिस्टर दोनों पूर्व से जेल में है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का है अपराधी रिकॉर्ड : एसपी

पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक का अवैध कारोबार पत्थर खदानों में अन्य प्रकार के अपराध में किया जाता है। अब इन अपराधियों का नक्सलियों के साथ संबंध है या नहीं यह जांच का विषय है। इन सभी अभियुक्तों का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापेमारी दल में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी सुशील कुमार, अवर निरीक्षक विनय कुमार, सचिन कुमार मिश्रा, अभिनव कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles