रांची : मांडर उपचुनाव की मतगणना जारी है. सुबह आठ बजे से कृषि बाजार समिति, पंडरा में नौवें राउंड की मतों की गिनती पूरी हो गई है. इस सीट पर कांग्रेस ने भारी मतों बढ़त बनाई हुई है, लेकिन मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में कांटे का चल रहा है. कांग्रेस के शिल्पी नेहा तिर्की 7,797 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां अब तक कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की को 39166 और बीजेपी के गंगोत्री कुजूर 31369 वोट मिले.
बता दें कि मतगणना से पहले डीसी छवि रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. कुल 433 बूथों पर हुए मतदान की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक दोपहर बाद परिणाम घोषित कर दिये जाने की उम्मीद है. मालूम हो कि 23 जून को मांडर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. चुनाव में कुल 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.