पटना/मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी दो अगस्त को उत्तर प्रदेश के काशी में 2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त (20 हजार 500 करोड़ रुपए) जारी की। इसके अलावा दालमंडी के प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनौली में जनसभा स्थल पर उनका स्वागत किया। योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम का काशी में आगमन हुआ है। पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर, दुश्मन के घर में घुसकर उनका खात्मा करने का काम ये नया भारत करता है।
पटना दौरे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सम्मान निधि की 20वीं किस्त में विजय सिन्हा के साथ रहे मौजूद
आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एकदिवसीय दौरे पर पटना आए हुए हैं। वह सम्मान निधि की 20वीं किस्त में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 20वीं किस्त जारी किया। कुल 70 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में गई है।
इस कार्यक्रम में बिहार के 5 हजार किसान शामिल हुए
केंद्रीय कृषि मंत्री आज बिहार दौरे पर थे। उन्होंने पटना के बापू सभागार में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री और कई मंत्री समेत पांच हजार किसान शामिल हुए। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इसका लाभ बिहार के भी 70 लाख किसानों मिला। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज ‘किसान उत्सव दिवस’ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से जमा की। हमारे अन्नदाता की आय बढ़ाने का निरंतर कोशिश जारी है। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए किसान सम्मान निधि के साथ-साथ लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपए की उर्वरक सब्सिडी दी जा रही है। प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना का भी किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।
PM किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी हुए शामिल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त का वितरण किया गया। इस बार मुजफ्फरपुर जिले के तीन लाख 71 हजार 437 किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। मुजफ्फरपुर जिले के 16 प्रखंडों के किसानों के खाते में इस वर्ष की दूसरी किस्त की राशि भेजी गई है।
पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में राजभूषण चौधरी व मंत्री केंदार गुप्ता रहे मौजूद
मुजफ्फरपुर जिला के कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की में पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी और बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में पुरुष और महिला किसान शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी और बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को मिलने वाला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा छोटे और मझोले किसानों को काफी फायदा देता है। बीज और खाद खरीदने में आसानी होती है, इससे किसानों में काफी खुशी है।
जो इस प्रकार है
औराई – 21410
बंदरा-4354,
मोतीपुर-48639,
बोचहां – 22419,
कांटी-17137
मुरौल-5174
गायघाट-36535,
कटरा-20614,
कुढ़नी -40202,
मड़वन-13558,
मीनापुर-27693,
मुशहरी -12193,
पारू – 36218,
साहेबगंज-14965,
सकरा-18917,
सरैया – 24291
यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana : पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त
विवेक रंजन और संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights