Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

मखाना महोत्सव में शामिल हुए शिवराज सिंह, बोले- गरीबों के लिए अद्भुत वरदान

पटना : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी चार अक्टूबर को अपने एकदिवसीय बिहार प्रवास के दौरान पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में आयोजित मखाना महोत्सव 2025 में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ‘मखाना संस्कृति से समृद्धि’ रिपोर्ट का विमोचन भी किया। अपने संबोधन में चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में बिहार के युवाओं के लिए 64 हजार करोड़ रुपए की ऐतिहासिक सौगात प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में बदरा बरस रहा है और विकास की बरसात हो रही है। आज विकसित भारत का सूरज बिहार के भाग्य पर चमक रहा है।

Goal 7 Bihar News Jharkhand News and Breaking Updates

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए हाल ही में घोषित MSP बढ़ोतरी का भी किया उल्लेख

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए हाल ही में घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ोतरी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मसूर, उड़द और अरहर सहित बिहार के किसान जितना उत्पादन करेंगे, केंद्र सरकार उसे एमएसपी पर खरीदेगी। चौहान ने मखाने को गरीबों के लिए ‘अद्भुत वरदान’ बताते हुए कहा कि बिहार आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी मखाना उत्पादन का केंद्र बन चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले मखाना केवल तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र में उगाया जाता था, जो अब बढ़कर 35 हजार से 40 हजार हेक्टेयर तक पहुंच चुका है।

यह भी देखें :

मखाना उत्पादन और विपणन को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड गठित करने की अधिसूचना जारी कर दी है – कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने बताया कि मखाना उत्पादन और विपणन को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड गठित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह बोर्ड मखाने पर अनुसंधान, विकास, मार्केटिंग, ब्रांडिंग और प्रोमोशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा, मखाना प्रसंस्करण और उत्पादन के लिए आधुनिक मशीनों एवं नई किस्मों के विकास हेतु लगभग 475 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। शिवराज ने बिहार के युवाओं से मखाना क्षेत्र में स्टार्टअप्स स्थापित करने की अपील की और आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मखाना भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की डाइनिंग टेबल तक पहंचे और किसानों की आय में निरंतर वृद्धि हो।

UM Shivraj Singh Chauhan 1 Bihar News Jharkhand News and Breaking Updates

यह भी पढ़े : ‘बिहार का मखाना सुपरफूड के रूप में बना रहा वैश्विक पहचान’

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe