RJD को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जन सुराज का थामा दामन

RJD को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जन सुराज का थामा दामन

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को आज बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने आज जन सुराज का दामन थाम लिया जन सुराज का दामन थमते हुए उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव सिर्फ अपने परिवार की राजनीति करते हैं। देवेंद्र यादव को जन सुराज के सूत्रधार व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उन्हें सदस्यता दिलवाई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव को धन्यवाद देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी टीम जब मधुबनी में जनसंपर्क कर रही थी उसी समय हम लोगों ने देवेंद्र यादव से संपर्क की। देवेंद्र प्रसाद यादव को आने से अब हम लोगों को और बल मिलेगा। राम मनोहर लोहिया से प्रेरित और प्रखर समाजवादी नेता देवेंद्र यादव हैं। प्रशांत किशोर ने बंगाल की सियासत और बंगाल में हो रही घटनाओं को लेकर कहा कि लंबे अरसे से चला आ रहा है। ऐसे में इसका समाधान होना चाहिए। वहीं उन्होंने इस पूरे प्रकरण में कहा कि यह दुखद घटना है। साथ ही बिहार के राजनीतिक दलों और विशेषज्ञों को भी सलाह दी कि इस पर सोचना जरूरी है।

यह भी पढ़े : डरे हुए हैं मोदी और शाह, बिहार में स्लोगन मात्र से नहीं जीता जा सकता चुनाव- प्रशांत किशोर

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: