Shocking : पति ने ही दर्ज करायी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत, ये है मामला…

Shocking

Shocking

Dhanbad : आम तौर पर देखने-सुनने को मिलता है कि महिला द्वारा अपने पति या ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराती है लेकिन सोमवार को बाल कल्याण समिति में एक ऐसा वाक्या सामने आया जिसमें युवक अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज के आलोक में पहुंचा था और अपनी पत्नी और बच्ची को साथ रखने को लेकर गुहार लगा रहा था।

ये भी पढ़ें- Pyar तूने क्या किया ! सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने पति से मांगा तलाक और फिर… 

मीडिया से जानकारी साझा करते हुए युवक ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। सितंबर 2023 में एक बच्ची ने जन्म भी लिया है। शादी से अब तक केवल 4 महीने ही पत्नी उसके साथ रही है। गर्भवती होने के बाद मायके चली गई और वहीं से डॉक्टर रिता हाजरा के यहां चिकित्सीय परामर्श लिया जा रहा था। बच्ची के जन्म के बाद से ना तो वह बच्ची को देखने दे रही है और ना ही साथ में रहने को तैयार हो रही है।

Shocking : कई बार मामला सुलझाने की बात चली पर नहीं बनी बात

इसका कारण उन्हें पता नहीं चल पा रहा है। युवक कोलकाता के किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और धनबाद के चिरकुंडा का रहने वाला है जबकि उसकी पत्नी अपने परिजनों के साथ धनसार में रहती है। युवक के पिता ने भी बताया कि समाज के लोगों के साथ बैठक कर आपसी सहमति से दहेज मुक्त शादी हुई थी। अब बहू मेरे बेटे के साथ नहीं रहना चाह रही है और बच्ची को भी देखने नहीं दे रही है। जिससे बेटा सदमें में रहता है।

ये भी पढ़ें- Crime : पत्नी को दोस्तों के साथ सोने को कहा, मना करने पर कर दी… 

महिला थाना में भी आवेदन दिया गया है कोर्ट का भी सहारा लिया गया है और बाल कल्याण समिति का भी सहारा लिया जा रहा है। बस यही मांग है कि किसी तरह उनकी बच्ची उन्हें मिल जाए और बहू भी उनके साथ रहे। समाज के लोगों ने भी बैठक कर प्रयास किया लेकिन प्रयास सार्थक नहीं हो पाया। अब हम बस न्याय की गुहार लगाने के लिए यहां से वहां भटक रहे हैं।

Share with family and friends: