रांची : मोराबादी मैदान में जबरन दुकान बंद किए जाने का दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. दुकानदारों ने शुक्रवार को थाना को घेरकर धरना पर बैठ गए हैं. मोराबादी टीओपी को घेरकर दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के किस आधार पर दुकानों को बंद कराया गया है. इसका लिखित में पत्र चाहिए.
धरने पर बैठे दुकानदारों का कहना है कि आज जिस प्रकार से प्रशासन की ओर से तुगलकी फरमान सुनाया गया है. इससे हम लोगों के मन में यह संशय बरकरार है कि दुकानदारों को यहां से दुकान हटाना है या फिर कार्यक्रम को देखते हुए कुछ दिनों के लिए बंद करना है. मोराबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने बताया कि नगर निगम के इस तुगलकी फरमान से दुकानदार परेशान है. नगर निगम और अधिकारियों को यह स्पष्ट करना होगा की उनकी ओर से क्या दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि पूरे मामले पर अगर स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जाती है तो उसको लेकर सरकार से भी बात की जाएगी. लगभग सैकड़ों दुकानदार एकजुट होकर थाने के सामने दुकान हटाने का विरोध कर रहे हैं और सभी दुकानदार धरने पर बैठ गए.
गौरतलब है कि अतिक्रमण को लेकर रांची नगर निगम की ओर से लगातार सख्ती बरती जा रही है. जहां-जहां अतिक्रमण कर दुकान चलाए जा रहे हैं वहां-वहां पर नगर निगम के अधिकारियों की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी को लेकर गुरुवार को नगर निगम की ओर से राजधानी के मोराबादी स्थित सड़क किनारे चल रहे अवैध दुकानों को बंद कराने के लिए इंफोर्समेंट की टीम पहुंची. इंफोर्समेंट की टीम को देखते ही मोरहाबादी स्थित सभी दुकानदारों ने विरोध जताया.
फर्जी एप से करते थे ठगी, दुकानदारों को लगाया चूना
महिला अपने प्रेमी से करती थी बात, पति ने टोका तो उठाया खौफनाक कदम