पटना : बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी छोटी और ऊंची राजनीति करते हैं, हमलोग नोटिस नहीं लेते है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सम्राट चौधरी कभी समझ नहीं सकते उनके बस के बाहर में यह दोनों नेता हैं। वहीं जाति आधारित गणना को लेकर जिस तरीके से विपक्ष के सवालों पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जाति आधारित गणना बिल्कुल ठोस तरीके से हुआ है। बीजेपी के पास और कोई काम नहीं है, इसलिए यह लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट