Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Gaya में फल्गु तट पर श्रीमद्भागवत कथा शुरू, माहौल भक्तिमय

गया: Gaya शहर के फल्गु नदी के तट पर लक्खीबाग मोहल्ला के समीप दिव्य श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महिलाओं कलश यात्रा भी निकाली। वहीं अयोध्या, प्रयागराज एवं वाराणसी से आए संतों ने धार्मिक मंत्रोचारण के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दिव्य श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है, जो आगामी 25 मार्च तक चलेगा। इसमें दूर-दराज से लोग शामिल हो रहे हैं, वहीं अयोध्या से आए दिलीप शास्त्री जी के द्वारा कथा सुनाई जाएगी। इसके अलावा स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज भी शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें – समृद्धि का Express Way होगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, जल्द शुरू होगा निर्माण

वहीं देर संध्या 7 बजे से श्रीधाम वृंदावन से Gaya आये कलाकारों के द्वारा रासलीला का भी कार्यक्रम होगा। इसके अलावा विद्वानगण एवं संतों के द्वारा धार्मिक प्रवचन भी किया जाएगा। भजन-कीर्तन की भी व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन स्थानीय लोगों के सहयोग से सुबह और संध्या भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक वातावरण का बना रहना और लोगों का जीवन सुखमय हो, इसी उद्देश्य के साथ इस महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar उर्जा विभाग कर रहा बेहतर काम, किसानों के साथ ही…

Gaya से आशीष कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe