गया : जुड़वा लोगों की कोई ना कोई खासियत जरूर होती है। जुड़वा भाई बहन की ऐसी कई कहानियां है जो हैरान कर देती है और मन रोमांचित हो जाता है। ऐसे ही बिहार के गया के जुड़वा भाई छोटे और बड़े की कहानी है। छोटे का नाम संतोष कुमार और बड़े का नाम आशुतोष कुमार है। दोनों की चाल ढाल से लेकर हरकतें भी मेल खाती है। दोनों भाइयों ने मिलकर अब बिहार और देश के सभी जुड़वा भाई बहनों को एक मंच देने के लिए गया में 10 मई को एक विशाल समागम करने जा रहा है। जिसमें पूरे देश भर के जुड़वा भाई और बहन एक मंच पर होंगे। जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करना चाहते हैं।
Highlights
दोनों जुड़वा भाई मुंबई, दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों के साथ साध रहे हैं संपर्क
इस संबंध में बड़े और छोटे ने बताया कि इसमें मुंबई, दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों से संपर्क साध रहे हैं। समागम में जुड़ने की हामी भर रहे हैं और करीब एक हजार जुड़वा में जुटेंगे। संभवत यह पहली बार जुड़वा का समागम गया में होने जा रहा है। सभी जुड़वा को एक मंच और एक स्टेज देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हालांकि अभी एक सौ के करीब जुड़वा उनसे संपर्क कर चुके हैं। दोनों जुड़वा भाई शहर के नई गोदाम के पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े : संजय दत्त की नानी जद्दनबाई हुसैन का महल, जिसे देखने विदेश से भी आते हैं लोग, अब जमींदोज होने का इंतजार…
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट