बीसीसीएल के खिलाफ सिजुआ नागरिक समिति ने किया जन आक्रोश आमसभा का आयोजन

धनबादः बाघमारा में बीसीसीएल एरिया 05 मोदीडीह कोलियरी के गेट के समक्ष बीसीसीएल के खिलाफ सिजुआ नागरिक समिति ने किया जन आक्रोश आमसभा का आयोजन। जिसमें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सहित कई जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के नागरिक हुए शामिल।

पूरे मामला यह है कि सिजुआ नागरिक समिति ने बीसीसीएल के खिलाफ आमसभा का आयोजित किया। इस आमसभा में विधायक सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सिजुआ नागरिक समिति ने बीसीसीएल के खिलाफ बिजली, पानी, पुर्नवास सहित पिट वाटर सप्लाई बंद करने, घनी आबादी के बीच पुर्नवास के खुली खदान चलाने और आम नागरिकों के आवास के नजदीक ओभरवर्डरन के खिलाफ आमसभा किया।

यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है-ढुल्लु महतो

इस आमसभा में एक ओर यह भी देखा गया कि जोगता नागरिक समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इसका समर्थन किया था। लेकिन इस आमसभा में ऐसे जनप्रतिनिधि ने मंच साझा किया तो जोगता नागरिक समिति के लोग इसका विरोध करते हुए आमसभा को छोड़कर चल दिये।

22Scope News

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि पूरे कोयलांचल में जो कुव्यवस्था फैली है कि बीसीसीएल में सिजुआ के नागरिकों को बिजली, पानी और घर के लिए तड़प रही है यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। बीसीसीएल में इतनी क्षमता नहीं है लेकिन यह सरकार के इशारे पर हो रही है।

ये भी पढ़ें- Accident- बाइक से टकराई टेंपो, छह लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर

जोगता नागरिक समिति के नेतृत्व कर्ता मुकेश गुप्ता ने कहा है कि विस्थापित को लेकर हमलोग सिजुआ नागरिक समिति के बैनर तले बीसीसीएल का विरोध कर रहे थे। लेकिन आमसभा में ऐसे जनप्रतिनिधि को मंच साझा करते देख सभी लोग आमसभा से बाहर निकल गए है और कहां है यहां ऐसे जनप्रतिनिधि है जो वादा करके भी नहीं निभाते हैं। वैसे जनप्रतिनिधि का हमलोग विरोध करते है।

Share with family and friends: