पटनाः कांग्रेस का मौन सत्याग्रह गांधी मैदान में शुरू हो गया. कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के नेतृत्व में मौन सत्याग्रह का आयोजन किया गया. सत्याग्रह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल नेता, विधान पार्षद सहित कई मंत्री और विधायक मुंह पर काली पट्टी बांधकर शामिल हुए. राहुल गांधी पर मोदी सरनेम मामले में कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह की शुरूआत की गई है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के लिए जिस तरह से कार्यवाही हुई, वह विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है.