सर कहते हैं ‘I Love You’ बोलो, छात्राओं के आरोप के बाद…

I Love You

I Love You

रोहतास: रोहतास से दूसरी और तीसरी कक्षा के छात्राओं के साथ गलत हरकत की जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों ने स्कूल पर पहुंच कर जम कर हंगामा किया। हंगामा की जानकारी मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी मौके पर पहुंची साथ ही पुलिस पहुंच कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर ली। घटना रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र के सनौरा मध्य विद्यालय की है।

लोगों ने बताया कि दशहरा की छुट्टी के बाद बच्चियां स्कूल नहीं जाना चाह रही थी। कारण पूछने पर छात्राओं ने बताया कि अंग्रेजी के सर कोई भी गलती होने पर कहते हैं कि ‘आई लव यू‘ बोलो तो नहीं मारेंगे। वहीं छात्राओं ने बताया कि वह शिक्षक सीनियर कक्षा की छात्राओं से भी किस की मांग करते हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापक को मामले की जानकारी दी। मामले में प्रधानाध्यापक के द्वारा आरोप गलत बताये जाने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी विद्यालय पहुंची जहां उन्हें भी ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर भी कार्रवाई नहीं करने और आरोपी शिक्षक को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। हंगामा देख बीईओ ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ थाना में आवेदन दे कर मामला दर्ज करवाया है।

प्रधानाध्यापक ने आरोप को बताया गलत

मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील सोनी ने कहा कि कुछ अभिभावक विद्यालय पहुंच कर शिक्षक पर गलत हरकत करने का आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले पिछले 5 तारीख को पेरेंट्स मीटिंग भी हुई थी लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी। हमारे विद्यालय में 3 महिला शिक्षिका और चार महिला रसोइया हैं और इस वजह से विद्यालय में कोई भी गलत हरकत नहीं कर सकता है।

शिक्षक को गिरफ्तार कर की जा रही है जांच

मामले में तिलौथू थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अभिभावकों ने लिखित आवेदन दे कर शिक्षक इश्तेयाक अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही मामले की जाँच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    SCO की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर जा रहे हैं पाकिस्तान, आया ये रिएक्शन…

I Love You I Love You I Love You I Love You

I Love You

Share with family and friends: