31.8 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

कांग्रेस कार्यालय में बैठकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कांग्रेस को दिया धन्यवाद

Ranchi-कांग्रेसी विधायक के कैश कांड पर जेएमएम ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है.

जेएमएम केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ बैठ कर कहा कि

हेमंत सरकार को गिराने की पटकथा दो साल पहले ही लिखी गयी थी.

यह बात कई बार सामने आ चुकी है.

तब होटल में छापेमारी कर मामले को उजागर किया गया था.

कैश कांड पर जेएमएम का हमला , भाजपा का महामंत्र, हारने के बाद सरकार जरुर बनायेंगे

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी येनकेण प्रकारेण चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को हटाने की साजिश रच रही है.

भाजपा का महामंत्र जहां चुनाव जीतेंगे, वहां सरकार बनाएंगे और जहां हाल मिले, वहां तो सरकार जरुर बनायेंगे.

यह प्रयोग कर्नाटक, एमपी , महाराष्ट्र में पहले ही किया जा चुका है.

झारखंड में पिछले दो वर्षों से इस प्रयोग का सफल बनाने की साजिश रची जा रही है.

लेकिन कांग्रेस की सतर्कता के कारण अब तय सारा प्रयास असफल होता रहा है.

कॉरपोरेट घरानों के हाथों राज्य की खनिज संपदा लूटने की मंशा

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की नजर राज्य के खनिज संपदा है.

उसकी मंशा कॉरपोरेट घरानों के हाथों इस खनिज संपदा की लूट की है.

कांग्रेस का आभार व्यक्त करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस की प्रखर नजर अपने विधायकों बनी हुई है,

जिस प्रकार का अनुशासन कांग्रेस ने दिखलाया है,

हम उसके लिए कांग्रेस का आभार व्यक्त करते हैं.

सरकार के खिलाफ साजिश लोकतंत्र पर हमला है,

लेकिन कांग्रेस की सतर्कता से ये प्रयास विफल हुआ और

भाजपा का यह प्रयास कभी सफल होने वाली भी नहीं है.

बंगाल पुलिस की हिरासत में कांग्रेस की तीनों विधायक

यहां बता दें कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने कैश कांड में झारखंड कांग्रेस के 3 विधायक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसमें जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी,  खिजरी से राजेश कच्छप और सिमडेगा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी शामिल हैं.

इसके साथ ही कार का चालक और इरफान अंसारी का सहायक भी गिरफ्तार किया गया है.

पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी बंगाल सरकार ने सीआईडी को सौंप दी है.

हावड़ा जिले में इन तीन  विधायकों की गाड़ी में करीबन 50 लाख कैश बरामद हुआ था.

इन तीनों विधायकों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड की अवधि मांगी गयी है.

फिलहाल कांग्रेस ने तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया है.

विधायक ने पत्रकार का मोबाइन छीनने की कोशिश की और बॉडीगार्ड ने कर दी धुनाई

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles