जिले में दिनदहाड़े हत्या से सनसनी, परिजनों का थाना प्रभारी पर आरोप
सिवान : सिवान जिले के दारोगा हाता हाइवे के पास अपराधियों ने सड़क पर टहलने के दौरान एक युवक को गोली मार दी। परिजनों के द्वारा बताया गया कि सड़क पर टहलने के दौरान महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव के रहने वाले श्रीराम सिंह का पुत्र रंजन कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारी।
अपराधियों की गोली से युवक बुरी तरह से घायल हो गया
आपको बता दें कि अपराधियों की गोली से युवक बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना के बाद परिजन सिवान के सदर हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची महादेवा थाना की अपराधियों की पहचान करने में जुट चुकी है। परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं लोगों का आरोप था सिवान में पुलिस की सुस्ती के कारण सिवान में आए दिन हत्याएं का सिलसिला जारी है।
ये भी पढ़े : रीतलाल को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, चर्चित सत्यनारायण हत्याकांड में बरी किए जाने के आदेश को किया निरस्त
रवि गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights