Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

सीवान के सपूत बीएसएफ जवान रामबाबू प्रसाद जम्मू सीमा पर शहीद, चार माह की गर्भवती पत्नी और मां को नहीं दी गई सूचना

सीवान: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान सीवान के रामबाबू प्रसाद पाकिस्तान की ओर से तनाव के बीच शहीद हो गए। बिहार के सीवान जिले के वासिलपुर गांव निवासी रामबाबू वर्ष 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। सोमवार को अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 के संचालन के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

शहादत की खबर से न सिर्फ गांव बल्कि पूरे सीवान जिले में शोक की लहर फैल गई है। शहीद के घर लोगों की भारी भीड़ जुटी है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रामबाबू का पार्थिव शरीर बुधवार को दोपहर तीन से चार बजे के बीच गांव पहुंचने की संभावना है, जहां पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने और राज्य सरकार की ओर से सम्मानजनक अंतिम संस्कार कराने की घोषणा की है।

शहीद रामबाबू की पत्नी अंजली एयर इंडिया में कार्यरत हैं और इस समय चार माह की गर्भवती हैं। शादी के महज छह महीने बाद यह दुखद घटना घटी है। सोमवार को दोनों के बीच आखिरी बातचीत दोपहर 11 बजे हुई थी, जिसके कुछ घंटे बाद सेना ने यह सूचना दी।

रामबाबू के पिता का दो वर्ष पूर्व ही निधन हो चुका है और मां की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें बेटे की शहादत की सूचना अब तक नहीं दी गई है। उनकी पत्नी को भी पहले केवल घायल होने की बात कहकर मंगलवार सुबह मायके धनबाद से गांव लाया गया।

गांव में अंतिम दर्शन की तैयारियां जारी हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद का भरोसा दे रहे हैं। गांव का हर व्यक्ति इस वीर सपूत को अंतिम विदाई देने को तैयार है।