रांचीः भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से शुरु हुआ स्मार्ट सिटी मिशन 25 जून 2023 को 8 वर्ष का हो जाएगा. 8वीं वर्षगांठ पर सेलिब्रेशन लेकर देश के सभी 100 स्मार्ट सिटी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुरु हो गया है. भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश सभी शहरों को 23 जून से 27 जून तक कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्मार्ट सिटी के तहत विकसित हो रही योजनाओं की जानकारी देगी. इस क्रम में आज रांची स्मार्ट सिटी की ओर से तीन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
एबीडी क्षेत्र में साइक्लोथॉन का हुआ आयोजनः
शुक्रवार की शाम रांची स्मार्ट सिटी की ओर से एबीडी क्षेत्र में एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. जिसमें रांची स्मार्ट सिटी में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की ओर से इन्टर्नशिप कर रहे छात्र छात्राओं और स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों नें साइकिल चलाया. इस साइक्लोथॉन में कुल 6 किमी की दूरी तय की गयी. इस दौरान रांची स्मार्ट सिटी में निर्मित साइकिल ट्रैक पर भी साइक्लिंग किया गया.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का अवलोकनः
मिशन के गाइडलाइन के मुताबिक साइक्लोथॉन में शामिल सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञ छात्रों को स्मार्ट सिटी और उसमें मौजूद फीचर के बारे में बताया गया. उन्हें विजिट कराकर योजनाओं का भौतिक परीक्षण कराया गया. साथ ही बताया गया कि इस निर्माण में विशेष गुणवता का ख्याल रखा गया है. इस शहर में विकसित हो रही आधारभूत संरचना विश्वस्तरीय है. इस आधारभूत संरचना में अत्याधुनिक तक्नीकी का इस्तेमाल किया गया है.
छात्र छात्राओं को इंटर्ऩशिप के लिए दिया गया ऑफर लेटरः
स्मार्ट सिटी मिशन के आठवीं वर्षगांठ के मौके पर रांची स्मार्ट सिटी की ओर से 6 छात्रों को इंटर्नशिप के लिए ऑफर लेटर दिया गया. जो अगले सप्ताह से यहां दो महीने तक इंटर्ऩशिप करेंगे और सरकारी तथा कॉरपोरेट सेक्टर में होनेवाले कार्यों को नजदीक से देखेंगे और समझेंगे. गौरतलब है कि वर्तमान में इन 6 छात्रों के अलावा 22 छात्र पहले से रांची स्मार्ट सिटी से विभिन्न संकाय में इंटर्नशिप कर रहे हैं, जिनका जून और जुलाई में इंटर्नशिप समाप्त होगा. इन छात्रों में दिल्ली विश्वविद्यालय, बीआईटी मेसरा, कलिंगा इंस्टीट्यूट भुनेश्वर और इक्फाई यूनिवर्सिटी झारखंड के छात्र शामिल हैं.
टुलिप पोर्टल के तहत होता है इन्टर्ऩशिपः
अर्बन प्लानिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखनेवाले युवाओं को प्रशिक्षण का मौका देने के लिए भारत सरकार की ओर से केन्द्रीयआवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने टुलिप पोर्टल के तहत होता है इन्टर्ऩशिप की शुरुआत की थी. रांची स्मार्ट सिटी में जून 2019 से लेकर अबतक कुल 44 छात्रों नें सफलतापूर्वक इंटर्ऩशिप किया है. वर्तमान में 28 छात्र इन्टर्नशिप कर रहे हैं. आमतौर पर ये छात्र सिविल इंजीनीयरिंग,कंप्यूटर एंड एलेक्ट्रीकल इंजीनीयरिंग, अर्बन प्लानिंग, ऑर्किटेक्ट, प्रबंधन,एकाउंट और फिनान्स में इंटर्नशिप करते हैं.
कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के जीएम (टेक्निकल) राकेश कुमार नंदक्योलियार, पीआरओ अमित कुमार, प्रबंधक उत्कर्ष कुमार, किशन कुमार, अंजनी दुबे, अभिषेक कुमार, एजाज, रोहित विभिन्न संस्थानों के 28 छात्र-छात्रा उपस्थित रहे. 27 जून 2023 को कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर विजिट का कार्यक्रम रखा गया है. स्कूल के छात्र छात्रा पहुंचेंगे.