तो ऐसा होगा फ्यूचर स्मार्ट फोन? – LG ने बताई नई टेक्नोलॉजी

RANCHI: तो ऐसा होगा फ्यूचर स्मार्ट फोन? खींचकर बड़ी होगी स्क्रीन, LG ने बताई नई टेक्नोलॉजी

एलजी सटेचेबल डिस्प्लेः स्मार्टफोन में अगला बदलाव डिस्प्ले

के मामले में होने वाला है, जिसके लिए शुरुआत हो चुकी है.

फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन के बाद फ्यूचर फोन कैसा होगा

ये सवाल आपके मन में जरुर आता होगा? इसका अंदाजा आप

एलजी के रिसेंट डिस्प्ले से लगा सकते हैं, जिसे कंपनी ने पेश कर दिया है.

यह डिस्प्ले बिल्कुल फ्लेक्सिबल है और इसे खींच कर बढ़ाया जा सकता है.
फ्यूचर स्मार्टफोन कैसा होगा कैसा दिखेगा.

इसका सटीक जवाब तो उसके पास ही होगा, जिसने भविष्य देखा है. लेकिन मौजूदा दौर में आप चाहें तो आज की टेक्नोलॉजी से आने वाली टेक्नोलॉजी का अंदाजा लगा सकते हैं. पिछले कुछ साल में जिस तरह से रोलेबल और फोल्डेबल डिवाइसेस का चलन बढ़ा है इसे देखते हुए तो उम्मीद और बढ़ जाती है.
आने वाले वक्त में स्मार्टफोन पर इन चीजों का असर देखा जा सकता है. जब भी बात फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन की होती है तो पहला नाम सैमसंग का आता है. क्योंकि सैमसंग किसी भी दूसरे ब्रांड से ज्यादा इस सेक्टर में काम करने को लेकर उत्सुक नजर आ रहा है.

फ्यूचर स्मार्ट फोन – एलजी ने दिया है स्ट्रेचेबल डिस्प्ले

कंपनी लगातार फ्यूचर स्मार्टफोन की प्लानिंग में जुटी हुई है और नए फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्च कर रही है…वहीं दूसरे ब्रांड्स भी फोल्ड और फ्लिप फोन्स पेश कर रहे हैं, लेकिन बात अगर मार्केट इम्पैक्ट की करें तो किसी भी कंपनी का भी मार्केट इम्पैक्ट सैमसंग जैसा नहीं है. अब स्ळ ने एक ऐसा डिस्प्ले दिखाया है, जो इस सेगमेंट को नया मोड देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

रियलमी का 10प्रो सीरीज 5जी स्मार्टफोन लॉन्च

Share with family and friends: