अब पटना से दिल्ली सड़क मार्ग की दूरी बहुत जल्दी कम हो जायेगा। इसके लिए पटना को बक्सर के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने का रास्ता अब साफ हो गया है। इसके लिए एनएचएआई ने गंगा पर बक्सर के समीप, यूपी के भरौली से हैदरिया के बीच नए तीन लेन पुल निर्माण के लिए निविदा कर दी है। इससे पटना से बक्सर के रास्ते दिल्ली जाने में समय कम लगेगा। इस परियोजना को स्वीकृति की बात लम्बे समय से चल रही थी वहीं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकड़ी ने भी क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया था कि यह सौगात उन्हें बहुत जल्दी मिलने वाली है।
पटना बक्सर फोर लेन सड़क को पूर्वांचल से जोड़ने के लिए गंगा पर प्रस्तावित पुल अगले दो वर्षों में तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अप्रोच सड़क समेत इस पुल की लंबाई करीब 17 किलो मीटर की होगी। पटना से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सीधी कनेक्टिविटी मिलने के बाद पटना से दिल्ली का सफर महज आठ घंटे में पूरा किया जा सकेगा। वर्तमान में पटना से बनारस के रास्ते दिल्ली जाने में करीब 995 किलोमीटर की दुरी तय करनी होती है जबकि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी मिल जाने से यह दुरी महज 483 किलोमीटर की हो जाएगी।