पत्रकार हैं तो क्या हुआ MOBILE बाहर रख कर आईये…

MOBILE

एस के राजीव

पटना: केंद्रीय चुनाव आयोग देश में निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग और लोगों को जागरुक करने के लिये मीडिया से अपील करता है वहीं दूसरी तरफ पटना चुनाव आयोग में बैठे अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा जब पत्रकारों से मिलते हैं तो अपना रौब दिखाते हुये मोबाईल फोन बाहर रखकर आने के लिए कहते हैं। दरअसल आनंद शर्मा 2013 बैच के आईएएस हैं और अपने रुतबे में रहते हैं कि शायद देश के वो पहले और आखिरी आईएएस अधिकारी है जिनके लिये पत्रकार कोई मायने नहीं रखता। .

दरअसल सोमवार को हमारे न्यूज चैनल 22 स्कोप के विशेष संवाददाता अभिषेक कुमार तीसरे चरण के चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से तैयारियों पर बाईट लेने गये थे तो उन्हें अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा साहब से मिलने को कहा गया फिर क्या था साहब अपने आईएएस वाले तेवर में आ गये और कहा कि पहले मोबाईल बाहर जमा करो फिर बात करेंगे। लेकिन इतने पर भी साहब नहीं माने उन्होंने सामने बैठने तक को नहीं कहा और 15 मिनट बाद आने को कहा।

लोकतंत्र में संविधान ने सबके कार्यों की अलग अलग व्याख्या की है जिसमें पत्रकारों की अपनी भूमिका होती है। एक संवाददाता संवाद संकलन कर आम से लेकर खास तक उसे पहुंचाता है। आज भारत देश का सबसे बड़ा लौकतांत्रिक पर्व मनाने में मशगूल है ऐसे में पटना चुनाव आयोग में बैठे आनंद शर्मा साहब अगर पत्रकारों से मोबाईल बाहर ऱखवायेंगे और फिर आराम से अपनी मनमाफिक बात करने के लिये बाहर बैठाएंगे तो समझ लीजिये कि केंद्रीय चुनाव आयोग के निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठना लाजमी है।

वैसे आनंद शर्मा जी देश के सबसे बड़े पद पर काबीज हैं लिहाजा मीडिया को तो छोड़िये अपनी सेवानिवृत सीनियर को भी किसी दिन मोबाईल बाहर रखने का अगर आदेश दे दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- BSP के प्रदेश महासचिव ने हाथी छोड़ थामा लालटेन, पटना में…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MOBILE MOBILE MOBILE MOBILE

MOBILE

Share with family and friends: