विवि की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

वैकेंसी निकाल कर युवकों से करता था ठगी

मुजफ्फरपुर : विवि की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार- मुजफ्फरपुर की

बीआरए बिहार विवि की फर्जी वेबसाइट बनाकर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी करने के

मामले में पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है.

आरोपी आशीष विवेक काजी मोहम्मदपुर थाना के पंखाटोली निवासी है.

पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

उसने पुलिस पूछताछ में सॉफ्टवेयर बनाने की बात स्वीकार की है.

बता दें कि विवेक कम्प्यूटर साइंस से एमटेक किया है

और वह शहर में अलग-अलग जगहों पर उसके कई ठिकाने हैं.

पुलिस के अनुसार अहियापुर के गलत पते पर सिम ले रखा है और कलमबाग चौक इलाके में प्रतिष्ठान है.

वहीं पंखा टोली में अपना घर बनवा रहा है. उसकी गिरफ्तारी मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने की है.

ऐसे हुआ मामले का भंडाफोड़

पुलिस बताया कि गिरफ्तारी के बाद आशीष विवेक से अब वरीय पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की और उसका स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया गया है. जिसमें उसने बताया है कि विवि से मुझे एक ई-मेल मिला था, जिसमें सॉफ्टवेयर की मांग की गई थी. कहा गया था कि बिहार विवि और रजिस्ट्रार के जी-मेल से मिलता जुलता एक डोमेन नेम पेज चाहिए, इसके लिए आशीष विवेक ने नया फर्जी वेबसाइट बनाया. जिस पर अलग-अलग पदों के लिए बहाली का विज्ञापन निकाला. यह मामला नौकरी से जुड़ा था. इस कारण बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने विवि कार्यालय में संपर्क करने लगे. इसके बाद मामला रजिस्ट्रार के संज्ञान में पहुंचा और विवि प्रशासन ने जांच टीम गठित कर दी.

6 मई को दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

फर्जीवाड़ा खुलने के बाद मामले में 16 दिसंबर 2019 को विवि थाने में तत्कालीन रजिस्ट्रार कर्नल अजय कुमार राय ने एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस जांच के बाद रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मी विक्रम कुमार और मनीष मधुर की संलिप्तता की सामने आयी. बीते 6 मई को विक्रम और मनीष को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के बाद आशीष विवेक को चिह्नित किया गया.

पूछताछ में हुआ खुलासा

मामले में विवि थानेदार बताया कि आशीष विवेक का नाम पहले ही जांच में सामने आ गया था. लेकिन इसका छद्म पता अहियापुर होने के कारण सत्यापन नहीं हो पा रहा था. विक्रम और मनीष से पूछताछ में आशीष का सत्यापन हुआ तो उसे अब विवि गेट के पास से गिरफ्तार किया गया. कई बिन्दुओं पर उससे भी पुलिस ने पूछताछ की है.

छह पदों के लिए विवि में 34 सीटों पर मांगे गये थे आवेदन

बता दें कि बहाली के लिए ठगी का रैकेट चलाने वाले इस गिरोह ने अलग-अलग छह पदों के लिए विवि में कुल 34 सीटों की रिक्ति पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया था. इसके लिए रजिस्ट्रार का फर्जी बैंक का एकाउंट तक खोला गया था जिसमें अभ्यर्थियों को शुल्क जमा कराने के लिए विज्ञापन में कहा गया था. इस तरह बड़ी संख्या में बेरोजगारों से शुल्क के रूप में करोड़ों रुपये ठगी करने की साजिश रची गई थी.

रिपोर्ट: विशाल कुमार

दिनेश गोप के इशारे पर लेवी वसूलने वाला ‘चूहा’ गिरफ्तार

Video thumbnail
हेमंत बने JMM के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिबू सोरेन बने JMM के संस्थापक संरक्षक देखिए - LIVE
00:00
Video thumbnail
छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में झड़प, झड़प के दौरान चले ईंट पत्थर, कई लोग हुए घायल |Jharia News|
04:25
Video thumbnail
रघुवर दास ने मंत्री हफीजुल के शरीयत और संविधान वाले बयान पर हमला बोलते राहुल गांधी से पूछ लिया सवाल
03:24
Video thumbnail
जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष के नाम पर सस्पेंस, पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने क्या कहा?सुनिए | 22Scope
05:12
Video thumbnail
बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर RJD-कांग्रेस के बीच हुई चर्चा, CM फेस को लेकर.... |Bihar news|
01:45
Video thumbnail
JMM convention : हेमंत होंगे जेएमएम के अध्यक्ष! 38 वर्षों बाद पद छोड़ेंगे शिबू सोरेन? Jharkhand News
09:18
Video thumbnail
हजारीबाग में द्वितीय जेपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले में पेशी |Hazaribagh News|
01:15
Video thumbnail
Murshidabad Hindu Migration: वक्फ बोर्ड, मुर्शिदाबाद घटना को लेकर पूर्व सीएम रघुवर ने कह दी बड़ी बात
04:52
Video thumbnail
दूसरे JPSC घोटाले मामले में देखिए कोर्ट में कैसे हुई 64 आरोपियों की पेशी
03:04
Video thumbnail
JMM के महाधिवेशन का दूसरा दिन, पिता शिबू सोरेन को व्हीलचेयर पर लेकर पहुंचे CM सोरेन | Jharkhand
07:55

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.