‘Station बेच दिया, कहीं रेल की पटरियां न बेच दें’, लालू ने पोस्ट कर साधा निशाना

Station

पटना: अगले वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव है और अभी से राजनीतिक माहौल गर्म होने लगा है। बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल राजद विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। राजद कभी आपराधिक मामलों तो कभी भ्रष्टाचार जैसे अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरते रहती है। एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर केंद्र सरकार पर हमला किया है।

लालू प्रसाद ने एक्स पोस्ट के जरिये मोदी सरकार के 10 वर्षो में किये गए काम के बारे में बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ’10 बरसों में मोदी की एनडीए सरकार ने रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया, प्लेटफॉर्म टिकट का डैम बढ़ा दिया, स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दी, बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया, सेफ्टी सिक्योरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे हैं। फिर भी कहते हैं रेलवे घाटे में है। अब ये कहीं रेल की पटरियां न बेच दें।’

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   सावधान! Patna की सड़कों पर नोटों के बंडल के साथ कोई दिखे तो हो जाएं सतर्क वरना हो सकते हैं….

Station Station Station

Station

Share with family and friends: