गोपालगंज : समाहरणालय सभागार में आईसीडीएस के द्वारा पोषण मेला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने पोषण मेला में विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया.
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि पोषण हर किसी के लिए आवश्यक है. देश के हर नागरिक को यह अधिकार है की वह सुपोषित हो. इसके लिए जन जागरूकता ज़रूरी है. पोषण माह के विभिन्न थीम है – पोषण वाटिका, योग एवं आयुष, क्षेत्रीय पोषण किट वितरण, कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके बीच पौष्टिक भोजन का वितरण, इस थीम पर कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
डीएम ने कहा कि बच्चों में दुबलापन तथा महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया हमारे लिए चुनौती है. इसमें सुधार लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. पोषण माह एक बेहतर अवसर है जब हम सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पोषण पर जागरूक कर सकते हैं. साथ ही एनीमिया की समस्या को कम करने के लिहाज से उचित पोषण का विशेष महत्व है. डीएम ने कहा कि सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी