आरा : भोजपुर जिले में चैती छठ पर्व एवं रामनवमी को लेकर नवीन पुलिस केंद्र आरा में पुलिस अधीक्षक श्री राज के निर्देशन में विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में सीआईएटी, क्यूआरटी और बीएजेआरए टीम के जवानों ने भाग लिया और आत्म-सुरक्षा, दंगा नियंत्रण एवं अन्य सुरक्षा उपायों का गहन अभ्यास किया।
Highlights
कई अहम चीजों को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
आपको बता दें कि मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा बलों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने, भीड़ नियंत्रण और सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अभ्यास में जवानों ने बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, आंसू गैस के गोले, शील्ड और अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए व्यावहारिक अभ्यास किया। साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने, उपद्रवियों से निपटने एवं त्वरित प्रतिक्रिया देने की रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया गया।
यह भी पढ़े : पटना SSP ने कई थानों को किया औचक निरीक्षण, रामनवमी को लेकर दिया निर्देश
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट