Sports : दिल तोड़ दिया ! विश्वकप की खुशी गम में बदली, इन दो खिलाड़ियों ने कर दी संन्यास की घोषणा…

Sports : कल रात जैसे ही भारतीय टीम ने टी-20 विश्वकप का मैच जीता वैसे ही पूरा देश जश्न मनाने की तैयारी में डूब गया। विश्वकप जीतते ही पूरा देश जश्न में डूब गया तो आज सुबह ही वह खुशी गम में बदल गई।

ये भी पढ़ें- T20 Worldcup Final : और फिर इस तरह से चैंपियन बना भारत, 17 साल के बाद… 

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आज संन्यास की घोषणा करके देशवासियों का दिल तोड़ दिया। यह घोषणा विश्वकप जीतने के बाद ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया। दोनों खिलाड़ियों के संयास की घोषणा ने करोड़ों देशवासियों का दिल तोड़ दिया।

मैं हमेशा से ही यह हासिल करना चाहता था-विराट कोहली

वहीं मैच के बाद विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये मेरा आखिरी टी-20 विश्वकप मैच था। मैं हमेशा से ही यह हासिल करना चाहता था। आगे उन्होंने कहा कि एक दिन आप सब ये सोचते हैं कि आपसे रन नहीं बन पा रहे हैं और उसी वक्त ये सब हो जाता है।

भगवान जो कुछ भी करता है अच्छा ही करता है। ये वक्त मेरे लिए अभी नहीं तो कभी नहीं वाला हाल था। हम इस विश्वकप की ट्रॉफी को उठाना चाहते थे और आज हमने वो कर दिखाया है जिसका कई सालों से इंतजार था। यदि आज हमलोग मैच हार भी जाते फिर भी मैं अपने संन्यास का ऐलान करने ही वाला था।

संन्यास का इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता था-रोहित शर्मा

विराट कोहली के संन्यास के घोषणा करने के बाद ही रोहित शर्मा ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। मैच के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता है। यह मेरा आखिरी मैच था। मै इस विश्वकप के ट्रॉफी को हासिल करने के लिए कितना बेताब था।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : उपायुक्त के सख्त निर्देश, अवैध खनन के परिवहन व भंडारण पर रोक लगाए पदाधिकारी, नहीं तो… 

ये मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। मेरा सपना था विश्वकप जीतना और ये आज हो गया। मैं बहुत खुश हूं कि हम इस बार ये कप जीत पाये। मुझे याद है मैने अपनी शुरुआत इसी फॉर्मेट से की थी। इस दौरान मैने अपनी इस पूरी जर्नी को एंजॉय किया है उसे जिया है। मैं यह कप जीतना चाहता था और आज वो सपना पूरा हुआ।

https://youtube.com/22scope

Sports Sports  sports
Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img