मोतिहारी : एसएसबी और रक्सौल पुलिस ने नेपाल-भारत बॉर्डर पर मानव तस्करी के बड़े रैकेट को पकड़ा है। एसएसबी की 47वीं बटालियन ने रक्सौल इलाके में स्कॉर्पियो से नेपाल से दो लड़कियों को यूपी ले जा रहे थे। जिसमें एसएसबी और रक्सौल पुलिस ने मिलकर सात मानव तस्कर को दबोच लिया है। बता दें कि यह मानव तस्कर नेपाल से दो लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर यूपी ले जा रहे थे।
Highlights
तस्कर पहले तो लड़की को अपना रिश्तेदार बताया, कड़ाई के बाद जुल्म कबूल किया
वहीं व्हाट्सएप से पहले ही फोटो और अन्य जानकारी उपलब्ध कराई उसके बाद ऑनलाइन पैसे मंगवाया। स्कॉर्पियो गाड़ी से दो लड़की को तस्करी कर रहे थे। तभी एसएसबी की नजर गई। पहले तो तस्करों ने लड़की को अपना रिश्तेदार बताया लेकिन कड़ाई से पूछने के बाद इनलोगों ने यह कबूल किया है कि वह लड़कियों को बेचने का काम करते थे। देश-विदेश में उनके रैकेट फैले हैं। वैसे स्थिति में एसएसबी ने रक्सौल थाने को सौंप दिया है। इस तस्कर गिरोह में दो महिला के साथ पांच पुरुष भी शामिल हैं। जो लड़कियों को बहला फुसलाकर शादी और नौकरी का झांसा देकर लोग लड़कियों को तस्करी कर बेचते थे।
यह भी पढ़े : मोतिहारी में शराब माफिया और पुलिस के बीच हुई जमकर धक्का-मुक्की
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट