Desk. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 13 अगस्त से प्रस्तावित CGL परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है। आयोग के अनुसार, यह परीक्षा अब सितंबर के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएगी। नया परीक्षा शेड्यूल जल्द ही एसएसी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।
अब आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य
SSC ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में Selection Post Phase-13 परीक्षा 2025 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रणाली (CBT) में कई बदलाव किए गए हैं। इन सुधारों के तहत, अब कैंडिडेट्स के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसका मकसद परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ाना और नकल व गड़बड़ियों को रोकना है।
फेज-13 के 55 कैंडिडेट्स को रीएग्जाम का मौका
24 जुलाई से 2 अगस्त 2025 के बीच आयोजित Selection Post Phase-13 परीक्षा में तकनीकी खामियों के चलते कई कैंडिडेट्स परीक्षा से वंचित रह गए। SSC ने डेटा एनालिसिस के बाद बताया कि करीब 55 कैंडिडेट्स के डेटा में गड़बड़ियां पाई गई हैं। इन सभी अभ्यर्थियों को 29 अगस्त 2025 को दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। SSC ने स्पष्ट किया है कि पहले दी गई परीक्षा अब मान्य नहीं होगी और नई परीक्षा ही अंतिम मानी जाएगी।
लगातार विरोध के बीच SSC फैसला
एसएससी को हाल ही में फेज-13 परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा था। अब आयोग पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी बदलावों और सख्त पहचान प्रक्रिया पर जोर दे रहा है।
Highlights