Patna की सड़कों पर आज ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा

पटना : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ के तहत आज यानी 10 अप्रैल पटना में पदयात्रा करने वाले हैं। आज पदयात्रा का 26वां दिन है। इसको लेकर कन्हैया कुमार ने गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा कि कल विश्राम के बाद आज ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पटना साहिब से चलेगी। बिहार को रोजगार और अधिकार के लिए आइए पटना में मिलते हैं। हाथ से हाथ जोड़कर कदम से कदम मिलाते हैं और नया बिहार बनाते हैं।

Goal 22Scope News

पदयात्रा की शुरुआत आज सुबह 10 बजे से पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे से होगी

पदयात्रा की शुरुआत आज सुबह 10 बजे से पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे से होगी। शाम छह बजे पटना यूनिवर्सिटी के सेंट्रल गेट पर पदयात्रा खत्म होगी। पदयात्रा को लेकर सदाकत आश्रम में एक बेस कैंप तैयार किया गया है। पदयात्रा के माध्यम से कन्हैया कुमार हजारों युवाओं को साधेंगे। पटना विश्वविद्यालय और मुसल्लहपुर हाट युवाओं का गढ़ है, जहां हजारों युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं।

11 अप्रैल को होगा यात्रा का समापन

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के जरिए 11 अप्रैल को सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इसी के साथ पदयात्रा का समापन होगा। कांग्रेस के करीब पांच हजार कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

यह भी देखें :

कन्हैया की पदयात्रा का शेड्यूल

1. सुबह 8.30 बजे सदाकत आश्रम कैंप में ध्वजारोहण होगा।
2. 10 बजे पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे से शुरुआत के बाद पदयात्रा हाजीगंज, झाऊगंज, मारुफगंज, मालसलामी, गौरीदास रोड की मंडी और सिमली होती हुई गुरु का बाग पहुंचेगी।
3. सुबह 11.30 बजे गुरु का बाग कमेटी हॉल में विश्राम होगा।
4. इसके बाद शाम साढ़े चार बजे यात्रा फिर से शुरू होगी जो कि डॉ. अंबेडकर छात्रावास से पत्थर की मस्जिद की ओर जाएगी।
5. दरगाह रोड चौराहा पर शाम पांच बजे नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा।
6. 5.30 बजे मुसल्लहपुर हाट में साई मंदिर के पास टी ब्रेक होगा।
7. पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रल गेट पर शाम छह बजे यात्रा का समापन होगा।

यह भी पढ़े : ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए राहुल

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img