पटना: केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) चिराग पासवान शनिवार को पटना पहुंचे। पटना में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने बिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से हो रही मौतों पर दुःख व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव और उपचुनाव पर भी बात की। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि जहरीली शराब से कई लोगों की जान चली गई, कई परिवार तबाह हो गया। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
घटना में जिस तरह से जांच की जा रही है उस तरह से किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा। स्थानीय प्रशासन में भी अगर किसी की मिलीभगत तो उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार में अभी जो घटना घटी है उस पर गंभीरता से जांच की जा रही है कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दुबारा न हो।
झारखंड में सीट शेयरिंग पर अभी चल रही है बात
झारखंड विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी के झारखंड प्रभारी और सांसद अरुण भारती रांची में ही हैं और असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा भी रांची में ही हैं। आखिरी चरण की बातचीत जारी है। कल मेरी बात असम के सीएम से बात हुई थी और उन्होंने मुझे एक सीट की जानकारी दी थी। कल देर शाम यह मुद्दा संसदीय बोर्ड के पास गया वहां से आज शाम तक में अंतिम निष्कर्ष निकल कर आएगा।
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में लोजपा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने के मामले में कहा कि राज्य इकाई के साथ चर्चा हुई है, लेकिन केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने अस्वीकार कर दिया है। हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी। हम सभी जगहों पर भाजपा का समर्थन करते हैं और करते रहेंगे।
बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या को दुखद बताया और कहा कि उनसे मेरा भी संबंध रहा है। ऐसे में उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है। मैंने भी अपना एक साथी खोया है। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- पहले Liquor की बिक्री बढ़वाई अब शराबबंदी का कर रहे ढोंग, तेजस्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये एक बार फिर…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Poisonous Liquor Poisonous Liquor Poisonous Liquor Poisonous Liquor Poisonous Liquor Poisonous Liquor
Poisonous Liquor
Highlights