Sunday, August 17, 2025

Related Posts

छात्र दीपांशु हत्याकांड : 6 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, 4 आरोपी को आजीवन कारावास

मोतिहारी : मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के 14 वर्षीय स्टूडेंट दीपांशु हत्याकांड में छह साल, दो माह व 10 दिन पर उसके हत्या में शामिल आठ में से चार आरोपियों को कोर्ट ने सजा सुनाया है। सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी रोने लगे। वहीं दीपांश के परिजनों के भी आंख भर आए। पूरा मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्रशेखर प्रसाद के घर के पीछे लेडी डॉक्टर पूजा मजूमदार का कथित क्लीनिक था। उसने जाने में लिए रास्ते का आभाव था उसी रास्ते के लिए चंद्रशेखर के जमीन से रास्ता मांग रही थी, जब नहीं दिया तो उसने एक साजिश रची, और अपराधी को उसके बेटे की हत्या करने का सुपारी दिया।

5 जून 2019 को 5 हत्यारे एक साथ घर में घुसे और दीपांशु की कर दी हत्या

इस दौरान हत्यारा पांच जून 2019 की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे हत्यारा विवेक गिरी, आलोक पांडे और विवेक के साथ दो अज्ञात लोग घर में घुसे। जहां एक ही कमरे चंद्रशेखर प्रसाद का तीनों बेटा टीवी देख रहा था। तभी विवेक ने चाकू निकाला और दीपांशु के सीने में मार दिया। जब उसे बचाने उसका भाई नवनीत गया तो उसके गाला और कंधे पर चाकू से वार किया। वह पूजा मजूमदार के कैंपस में चला गया। वहां मौजूद पूजा मजूमदार, उमेश गिरी और बुलेट गिरी मौजूद थे जो कि हत्यारों को भगा दिया।

जबतक परिजन दीपांशु को लेकर अस्पताल पहुंचे तो मौत हो गई

इधर, जबतक दीपांशु को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे वहां उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद विवेक चंद्रशेखर को फोन पर धमकी दिया कि केश उठा लो नहीं तो तुम्हारा भी अंजाम बुरा होगा। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों को पकड़ना शुरू किया। कोर्ट के गवाही के बयान पर सजा हुआ। दीपांशु के केश लड़ रहे वकील कुमार पंकज बताते हैं कि केश का ट्रायल शुरू हुआ और 11 गवाहों ने न्यायालय के समझ अपना बयान दिया। पुलिस द्वारा उस ऑडियो क्लिप को दिखाया गया।

यह भी देखें :

कोर्ट ने 8 आरोपी में से 4 को आजीवन कारावास की सुनायी सजा

आपको बता दें कि वहां मौजूद उसके भाई के बयान को आधार बनाते हुए आठ अभियुक्त में से चार विवेक कुमार, उमेश गिरी, बुलेट गिरी और लेडी डॉक्टर पूजा मजूमदार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। वहीं 25 हजार रुपए आर्थिक जुर्माना लगाया गया है। अगर आरोपी जुर्माना नहीं दे पाए तो और तीन माह की सजा होगी। दीपांशु की मां बोली कि आखिर में बेटे को न्याय मिल गया है। मां नीतू देवी ने कहा कि आज मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी, उसके हत्यारों को सजा सुना दिया गया है।

यह भी पढ़े : राजन हत्याकांड : पुलिस की कार्रवाई तेज, आरोपियों के घर पर चस्पा किया इश्तेहार

सोहराब आलम की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe