Madhepura में छात्र की गला रेत कर हत्या, बांसवाड़ी में फेंका शव

Madhepura

मधेपुरा: मधेपुरा में लूट और हत्या का सिलसिला लगातार जारी है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस को खुलेआम चुनौती देते आ रहे हैं। जिले भर में लोग डर के मारे घर से निकलना नहीं चाह रहे हैं। ताज़ा मामला मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत चौड़ा गांव स्थित वार्ड संख्या 15 की है जहां अज्ञात अपराधियों ने 19 वर्षीय अंकित कुमार नामक एक छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद अपराधियों ने शव को बगल के बांसवाड़ी में फेंक दिया। हालांकि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन पहुंचे हैं। एसएफएल की टीम भी मामले की तफ्तीश में जुटी है। बताया जा रहा कि अंकित सबेरे बांसवाड़ी में शौच के लिए गया था जहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राजद नेता सह समाज सेवी प्रो रणधीर यादव ने दुख प्रकट किया और कहा कि घटना काफी दुखद और निंदनीय है। हम पुलिस के आलाधिकारी से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उसे सजा दिलाई जाए। उन्होंने मृतक के परिजनों को हर हाल में मदद का भरोसा दिलाया। वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मौके पर मधेपुरा हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। एसएफएल टीम और डॉग स्क्वाड टीम को भी बुलाया गया है। जांचोपरांत किसी भी हाल में दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- किशनगंज में भीषण Road Accident, पांच की हुई मौत

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Madhepura Madhepura Madhepura

Madhepura

Share with family and friends: