35.6 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

चन्द्र ग्रहण के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए दूरबीन लेकर जुटे छात्र

Dhanbad-IIT-आईएसएम धनबाद में चन्द्र ग्रहण के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी, छात्रों ने अंतिम चंद्र ग्रहण के खूबसूरत नजारे को टेलीस्कोप के सहारे आखों में बसाने की कोशिश की. इस अवसर पर आईएसएम के छात्रों के साथ ही भारी संख्या में छोटे छोटे बच्चे भी एकत्रित हुए. चंद्रग्रहण की शुरुआत में बादलों की आंख मिचौली की वजह से कुछ परेशानी तो जरुर हुई, लेकिन बाद में छात्रों ने इस खूबसूरती को अपनी नग्न आंखों में भी कैद किया.

चन्द्र ग्रहण के खूबसूरत नजारे देख मंत्रमुग्ध हुए छात्र

22Scope News

आईटीआई एसएम के माइनिंग विभाग के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि महज 15 दिनों के अंतराल पर चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण देखने को मिल रहा है. यह अपने आप में एक इतिहास है, ऐसा लम्बे समय के बाद देखने को मिल रहा है. महाभारत काल में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. जिसके बाद महाभारत युद्ध की शुरुआत हुई थी. इस बार भी बड़ी उथल-पुथल की संभावना कुछ जानकारों ने जताई है.

लेकिन उसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती.

सूर्य ग्रहण और चन्द्र ग्रहण दोनों मंगलवार को ही हुआ

यहां बता दें कि मात्र 15 दिन पहले ही सूर्य ग्रहण हुआ था

और उस दिन भी मंगलवार था और

आज जब चन्द्र ग्रहण लगा है मंगलवार ही है.

नीतीश कैबिनेट के अहम फैसले, इथेनॉल प्लांट पर जोर

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles